Civil Service Day: CM शिवराज के भाषण के बीच गई लाइट, जानिए क्या है माजरा

1067

Civil Service Day: CM शिवराज के भाषण के बीच गई लाइट, जानिए क्या है माजरा

Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने उस समय अजीब स्थिति बन गई जब उनके भाषण के दौरान ही कार्यक्रम में लाइट चली गई

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिविल सर्विस डे पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

अपने भाषण के दौरान शिवराज एक कहानी सुनाने वाले ही थे कि लाइट चली गई. लाइट जाने पर शिवराज ने मंच पर से पूछा संजय दुबे हैं क्या यहां? (संजय दुबे उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव हैं)

L Bhopal210422013416

स्थिति को संभालने की कोशिश करते हुए शिवराज ने कहा कि कोयले का भी संकट है अभी. कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे रैक ज्यादा दिलवा दो.

आपको बता दें कि कार्यक्रम में करीब 5 मिनट तक लाइट गायब रही लेकिन सीएम का भाषण खत्म होने से पहले वापस आ गई.