Civil Surgeon Assaulted : सिविल सर्जन सागर को अस्पताल मां को दिखाने गए 3 लोगों ने पीटा!

तस्कर के बेटे को भर्ती कर सर्टिफिकेट देने की जांच रिपोर्ट बदलवाने डॉ दिवेकर, डॉ चौहान ने करवाया हमला! देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं डॉ जीवन चौहान!

681

Civil Surgeon Assaulted : सिविल सर्जन सागर को अस्पताल मां को दिखाने गए 3 लोगों ने पीटा!

Ratlam : शहर के जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर के साथ शुक्रवार शाम 7 बजे उनके अपने कक्ष से निकलने के दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर घात लगाए बैठे युवकों ने हमला कर दिया। डॉ सागर के शोर मचाने पर अस्पताल में मौजूद लोगों ने तीनों लोगों को पकड़ लिया जबकि एक भाग निकला।

IMG 20241123 WA0014

डॉ सागर से मार-पीट करने के मामले में कुख्यात तस्कर का कनेक्शन आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। डॉ सागर ने करीब डेढ़ माह पहले शहर की समता सीटी निवासी गीता बाई की आंख का ऑपरेशन किया था। गीता बाई का आरोप हैं कि डॉ सागर ने ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे। गीता बाई ने उसमें से 7 हजार रुपए दें दिए थे। शुक्रवार को दिखाने गए तो डॉक्टर सागर ने बाकी रूपए मांगते हुए गीता बाई से मार-पीट की थी।

इधर डॉ सागर कहते हैं कि युवकों से हमला डॉ रवि दिवेकर और डॉ जीवन चौहान ने करवाया हैं। डॉक्टरों ने एक तस्कर के बेटे को बिना बताए ना केवल भर्ती कर लिया था, बल्कि गंभीर बिमारी का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था। इसकी विभागीय जांच कर रहा था जिसे बदलवाने के लिए दोनों डॉक्टरों ने 4 दिन पहले धमकी दी थी। मार-पीट करने वाले युवकों में जितेन्द्र नाम का एक युवक डॉक्टर जीवन चौहान का ड्राइवर रह चुका हैं और वर्तमान में उसका बड़ा भाई डॉ जीवन चौहान का ड्राइवर है।

डॉ सागर पर हमला करने वाले तीनों लोगों को चीता जवान स्टेशन रोड़ थाने ले गए थे और इधर सिविल सर्जन सागर पर हमले की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ आनन्द चंदेलकर और अन्य डॉक्टर इकठ्ठा होकर कलेक्टर राजेश बाथम से मिलने पहुंचे। वहां स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा भी पंहुचे और बाद में पुलिस ने डॉ सागर की रिपोर्ट पर जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता फकीरचंद चौधरी, भगतसिंह पिता कन्हैयालाल डोडियार, सुनील पिता भागीरथ मचार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट और डॉक्टर प्रोटैक्शन एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। उधर गीता बाई ने भी डॉक्टर सागर पर पैसे मांगने और मारपीट करने का आवेदन दिया हैं। मामले में डॉक्टर जीवन चौहान ने एक वीडियो जारी कर आरोप को निराधार बताया हैं।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का एक्शन!

इसी बीच रात्रि 9 बजे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम 80 फीट रोड स्थित जीवांश अस्पताल पहुंची और वहां पड़ताल की जहां केवल तीन मरीज भर्ती थे चेकिंग करने पर डॉक्टर भी नहीं मिले ना ही मेडिकल पर संचालक। टीम द्वारा भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाकर जीवांश अस्पताल को सील कर दिया है। टीम में एसडीएम अनिल भाना, डॉ कृपाल सिंह राठौर, डॉ एपी सिंह, डॉ बीएल तापड़िया शामिल थे।

बता दें कि यह अस्पताल डॉक्टर जीवन चौहान का है।

आरोप!

तस्कर के बेटे को भर्ती कर सर्टिफिकेट देने की जांच रिपोर्ट बदलवाने डॉ दिवेकर, डॉ चौहान ने करवाया हमला!

सिविल सर्जन डॉ सागर

क्या कहते हैं डॉ।

सिविल सर्जन ने जो आरोप लगाया वह निराधार है। हमला करने वाला मेरा ड्राईवर नहीं हैं। मैंने किसी भी तस्कर को भर्ती कराकर मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाया है।

डॉ जीवन चौहान

एमडी मेडिसिन