Claim About ‘Jawan’: शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने का दावा!

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी छोटी फिल्म भी देखें!

933

Claim About ‘Jawan’: शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने का दावा!

Mumbai : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हमेशा अपने आपको सुर्खियों में बनाए रखते हैं। वे किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय भी जाहिर करते रहते हैं। इन सबके बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख खान की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी। उन्होंने कहा कि वे शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ एक ‘छोटी’ फिल्म है।

ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक यूजर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़े! जिसका मतलब है कि अगर विवेक को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर भरोसा है, तो उन्हें इसे सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ उसी दिन रिलीज करना चाहिए।

इस पर विवेक ने जवाब दिया कि हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और क्लैश आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं। मैं गारंटी दे सकता हूं कि शाहरुख़ की फिल्म ‘जवान’ होगी। लेकिन, इसे देखने के बाद प्लीज हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते। ‘द वैक्सीन वॉर’ के बारे में विवेक ने एक और ट्विटर यूजर को अपने जवाब में कहा कि हम एक विविधतापूर्ण वाले देश में हैं। मुझे यकीन है कि यहां हर तरह की ऑडियंस के लिए जगह और दर्शक हैं। हर फैमिली अपने बच्चों को एक्शन फिल्मों में नहीं ले जाना चाहती। कुछ लोग बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाना पसंद करते हैं जो इंस्पायर करें, एजुकेट करें और एनलाइटन करें।

IMG 20230714 WA0013

उन्होंने कहा कि टेंटपोल फिल्मों के बजाए वे बजट को कंट्रोल करने में विश्वास करते हैं। हम अपने कंटेंट पर विश्वास करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारी फिल्में लिमिटिड बजट की हों। ताकि, हम कभी भी बॉक्स ऑफिस के दबाव में न रहें। ‘द वैक्सीन वार’ मुश्किल से 10 करोड़ की फिल्म है। द कश्मीर फाइल्स’ से भी कम। ‘द वैक्सीन वार’ फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेस्ड है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा किया गया है। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम किया था।