Claim of BJP’s Victory : MP में हम दो तिहाई सीटों से जीतेंगे, कांग्रेस कोई चुनौती नहीं!
धार से छोटू शास्त्री की ख़ास खबर
Dhar : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई से अधिक सीटों के बहुमत से जीतेगी। कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, अब जनता बीजेपी और मोदी जी के साथ है।
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने धार पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी कार्यालय में कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात भी की। कैलाश विजयवर्गीय का धार दौरा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर देखा जा रहा है। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया था, लेकिन अब जनता बीजेपी और मोदी के साथ है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किस जिले में कैसी तैयारी करना है, इस संदर्भ में कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे है। क्योंकि हमारे यहां मध्यप्रदेश इतना वर्साटाइल है कि एक पॉलिसी बनाकर पूरे प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। धार जिले के लिए समस्या अलग है। कार्यकर्ताओं की समस्या अलग है और वर्चस्व की लड़ाई अलग है।
इसलिए हर जिले के अंदर आगामी चुनाव को देखते हुए हम किस प्रकार तैयारी करना है। हम कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आने वाले चुनाव की रणनीति बनाएंगे। पिछली बार कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया था। सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश नेता ही नहीं राहुल गांधी ने भी धोखा दिया था। उन्होंने मंदसौर की सभा में कहा था कि आठ दिन में मेरा मुख्यमंत्री किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगा तो मै मुख्यमंत्री बदल दुंगा। बेरोजगारों को कहा था कि हम आपको भत्ता देंगे! पर एक भी बेरोजगार को नहीं दिया।
पंद्रह महीने में कमलनाथ जी ने एक भी काम ऐसा नहीं किया और इसी से दुखी होकर सिंधिया जी हमारे साथ आ गए। क्योंकि लोग उन्हें रास्ते में पकड़ते थे। कमलनाथ जी ने जो कहा वो तो चुनावी बात थी, कमलनाथ जी अपने वादों को लेकर सीरियस नहीं थे। मप्र की जनता भी कमलनाथ जी के लिए सीरियस नहीं है। इसलिए हमें इस बात का गर्व है कि देश की जनता को मोदी जी पर विश्वास है। मप्र में हम दो तिहाई सीटों पर हम जीतेगे।