Clean Toilet Campaign : 25 दिसंबर तक चलेगा ‘क्लीन टॉयलेट अभियान!’

टॉयलेट की विशेष साफ-सफाई के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा!

369

Clean Toilet Campaign : 25 दिसंबर तक चलेगा ‘क्लीन टॉयलेट अभियान!’

Indore : निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने शासन के निर्देश के अनुसार क्लीन टॉयलेट अभियान के संबंध में बैठक ली। आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार 19 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक टॉयलेट की विशेष साफ-सफाई के उद्देश्य से क्लीन टॉयलेट अभियान चलाया जा रहा है।

आयुक्त द्वारा नगर निगम इंदौर द्वारा क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत किए जाने कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में शहर के समस्त सीटीपीटी व यूरिनल पर आवश्यक सफाई व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने तथा ट्रीटेड वॉटर का उपयोग करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत इंदौर शहर में स्थित सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय, मूत्रालय के बेहतर रख-रखाव करने के साथ ही सीटीपीटी व यूरिनल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाईन का बेहतर संचालन करने के साथ ही सीटीपीटी व यूरिनल पर सोलर एनर्जी का उपयोग करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अनूप गोयल, महेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।