Clean Ward Ranking : महापौर ने स्वच्छ वार्ड रैकिंग व सफाई मित्रों का सम्मान किया!

सर्वश्रेष्ठ पार्षद के रूप में राजेश उदावत को सम्मानित किया!

862

Clean Ward Ranking : महापौर ने स्वच्छ वार्ड रैकिंग व सफाई मित्रों का सम्मान किया!

Indore : शहर के सभी वार्डो में स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता में चयनित पार्षद तथा स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविन्द्र नाटयगृह में प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह समेत कई अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महापौर और अतिथियों ने सकारात्मक कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ राजेश उदावत वार्ड 49, श्रेष्ठ योगेश गेंदर वार्ड 72, श्रेष्ठ कमल वाघेला वार्ड 11, सकारात्मक सहयोग के लिए नंदकिशोर पहाडिया वार्ड 47 को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी झोन के प्रत्येक वार्ड के 2 सफाई मित्र, 1 वाहन चालक, 1 हेल्पर सहित बडी संख्या में सफाई मित्रों और कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित सफाई मित्रों और कर्मचारियों के लिए सहभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर और आयुक्त ने सफाई मित्रो को सहभोज के दौरान मुलाकात कर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही सम्मानित होने पर बधाई भी दी।

IMG 20230628 WA0120

महापौर ने कहा कि इंदौर लगातार स्वच्छता का सिरमौर है, इसमें शहर के अन्य सहयोग संगठनों के साथ ही निगम की टीम का सहरानीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभी 85 वार्ड मिलकर शहर का निर्माण करते है, साथ ही शहर की रैकिंग राष्ट्रीय स्तर पर होती है। उसी आधार पर हमने वार्ड की भी स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें स्वच्छता के निर्धारित मापदंड रखे गए, जिसे स्वच्छ भारत मिशन ने राष्ट्रीय स्तर पर सराहा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता के तहत शहर के विभिन्न वार्डो में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित सभी प्रतिभागियों और सफाई तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए, कहा कि आपने अपने कार्य के प्रति जो उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। इंदौर जो करता है, वह अन्य कोई सोचता भी नहीं, हमने इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के साथ ही वार्ड को भी स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की। यह स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी। साथ ही सकारात्मक रैकिंग प्रतियोगिता भी जारी रहेगी। उन्होने कहा कि इंदौर को स्वच्छता का आसमान छूने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।