Cleanliness Campaign : महाराजा सज्जन सिंह चौराहे पर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया सफाई का कार्य!

सफाई मित्रों की छुट्टी होने पर अफसरों, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने थामी हाथों में झाड़ू!

764

Cleanliness Campaign : महाराजा सज्जन सिंह चौराहे पर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया सफाई का कार्य!

Ratlam : गोगा नवमी पर महाराजा सज्जन सिंह चौराहा पर सफाई संरक्षकों के विभिन्न संगठनों द्वारा लगाए गए स्वागत मंच के किए गए स्वागत से हुए कचरे को महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद योगेश पापटवाल तथा निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साफ किया।

IMG 20240828 WA0116

संदर्भ में महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाई संरक्षकों का अवकाश रहता है मंच से किए गए स्वागत से महाराजा सज्जन सिंह जी चौराहे की सड़कों कचरा बिखरा हुआ था। नगर निगम ने सफाई संरक्षकों को अवकाश देते हुए स्वच्छता के प्रति नया कदम उठाया और जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारी तथा कर्मचारियों ने स्वंय झाडू लगाकर सड़कों को साफ किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी. सिंह, झोन प्रभारी विनय सिंह चौहान सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।