Cleanliness Campaign In Temples: CM डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई!

658

Cleanliness Campaign In Temples: CM डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई!

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में मंदिरों में चल रहे स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign In Temples) के अंतर्गत आज उज्जैन में श्री राम जनार्दन मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई।

IMG 20240114 WA0027

उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किए और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की।

IMG 20240114 WA0029

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने रविवार को इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर, में माता की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में सफाई की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावाट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, श्री मधु वर्मा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी सफाई अभियान में सभागिता की।

प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।