भोपाल: मुख्यमंत्री की आठ नवम्बर को होने वाली कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी के साथ वीसी के पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से माफियाओं के खिलाफ किए गए एक्शन को लेकर जानकारी तलब की है। दरअसल माफियाओं और अवैध शराब को लेकर हर जिले में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों पर मुख्यमंत्री का फोकस भी रहता है।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सीएम की वीसी से पहले सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में पिछले कुछ माह में भू-माफियाओं, अवैध शराब, ड्रग माफियाओं सहित अन्य माफियाओं पर जो-जो कार्रवाई की है, उससे अपडेट रहें।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपनी वीसी में पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में माफियाओं के खिलाफ चले अभियान को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ऐसे में सभी पुलिस अधीक्षकों को अपडेट रहे जाने का कहा जा रहा है।