CM बैठक में सभी प्रभारी मंत्रियों को नई जिम्मेदारी सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करें

1364

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर सभी मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार 7 अक्टूबर तक जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है। इनमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल-जीवन सहित कई तरह के कार्यक्रम हैं। आज इन सभी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मंत्रियों के साथ बैठक की। करीब 2 घंटे चली इस बैठक में कई कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे इस आयोजन में 27 सितम्बर को महा वेक्सिनेशन अभियान भी आयोजित किया जाएगा। कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सीन लगाया जाए। मध्यप्रदेश फिलहाल देश में सबसे ज्यादा वेक्सिनेशन वाला प्रदेश है, पर इसे और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। इस बैठक में बिंदुवार और तारीखवार यह भी तय किया गया कि सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों मे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की वर्चुवल या एक्चुअल जैसे भी संभव हों, विस्तार से समीक्षा करें।

मिश्रा ने बताया कि बैठक में जनसुनवाई, CM हेल्पलाइन और समाधान Online योजना पर चर्चा हुई। समाधान योजना के तहत सुबह दिए गए आवेदन पर शाम तक समाधान किए जाने का प्रावधान है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं नरोत्तम मिश्रा