CM Alerts Collector’s: इंदौर जैसी घटना MP में अब नहीं होनी चाहिए

CM चौहान ने कलेक्टरों से वर्चुअली बात की

864

CM Alerts Collector’s: इंदौर जैसी घटना MP में अब नहीं होनी चाहिए

भोपाल। खेत में खुला बोर मिलने पर भूमि स्वामी और सरकारी जमीन में मिलने पर अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं। इसके अलावा गांव या शहर कहीं भी खुले कुएं हैं तो उनमें मुंडेर, फेंसिंग या बाउंड्री वाल बनवाएं। इंदौर जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को दिए हैं। वे आज अपने आवास से कलेक्टरों से वर्चुअली बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि कई जगह पुराने कुएं और बावड़ियों पर कब्जा कर बिना भरे ही उन्हें ढंक दिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि इंदौर की घटना इसका उदाहरण है, जिसे भूल नहीं पा रहा हूं। इस बावड़ी को 30 वर्ष पहले ढंका गया था। हर जिले में ऐसे कुएं-बावड़ियों को गंभीरता से चिन्हित करें। सूची बना लें। भले ही उन्हें ढंके नहीं, पर यह जरूर देखें कि उनमें कोई गिरे नहीं। आए दिन बच्चों के बोर में गिरने की खबरें आती हैं। ऐसे में हम हादसे का इंतजार न करें।