CM Angry: बिजली बिल वसूली के नाम पर महिला से दुर्व्यवहार के मामले में जांच के निर्देश, 4 कर्मचारी सस्पेंड

859

CM Angry: बिजली बिल वसूली के नाम पर महिला से दुर्व्यवहार के मामले में जांच के निर्देश, 4 कर्मचारी सस्पेंड

भोपाल – सागर जिले के देवरी में बकाया विद्युत बिल की राशि वसूलने के नाम पर महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने विभाग को जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा वसूली करने के दौरान सागर जिले में एक महिला के घर से सामान उठाने का मामला से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने इस मामले में निंदा करते हुए बड़ा एक्शन लिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा की घटना मेरे संज्ञान में आते ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी नोटिस दिया गया है एवं घटना के जांच के निर्देश दिए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सागर जिले में देवरी के कौशल किशोर वार्ड में बिजली कंपनी के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे थे। यह बिल रेखा अहिरवार के नाम पर है जिसका बकाया बिल ₹19473 है। नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं कराने पर विद्युत कंपनी के कर्मचारी उसकी सास के घर पहुंचे और पलंग समेत अन्य सामान जप्त कर वाहन में रख लिया । सामान की कुर्की होते देख घर में नहा रही बुजुर्ग महिला आधे कपड़े पहने ही बाहर आ गई। उन्होंने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को सामान जप्त करने से रोका लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद महिला आधे कपड़े पहने ही उनके पीछे दौड़ी। वाहन के पास जा कर सामान वापस लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है।

कार्रवाई के दौरान महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे छोड़ कर चले गए हैं। वह साथ नहीं रहते हैं। बिजली कनेक्शन बहू रेखा के नाम पर है। इसके बाद महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया था।

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर इस मामले को मध्यप्रदेश को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर बताया.

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बिजली बिल वसूली के नाम पर बुजुर्ग महिला की इज्जत को तार तार करते बिजली विभाग के कर्मचारी, शिवराज सिंह जी लाडली बहना योजना से अच्छा है महिलाओं को सम्मान दीजिये ।
प्रदेश की जनता यह सब देख रही है, इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जाएगा ।