किसानों को खाद न मिलने की कम्प्लेन पर CM नाराज, बोले नहीं देखना प्रजेंटेशन

1218

किसानों को खाद न मिलने की कम्प्लेन पर CM नाराज, बोले नहीं देखना प्रजेंटेशन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी सीजन में किसानों को खाद नहीं मिलने की कम्प्लेन पर अफसरों से नाराजगी जताई है। इसको लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में खाद संकट पर नाराज CM ने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे प्रेजेंटेशन नहीं देखना है। क्षेत्रों से जो शिकायतें आई हैं उनका निराकरण करें, उस पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शिकायतें न मिलें, किसानों को खाद देने के लिए जो भी हो, प्रबंध करें और व्यवस्थाएं सुधारें। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया जिन जिलों में खाद वितरण की दिक्कत है उसे सुधार रहे हैं। सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मांडविया भारत सरकर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। शिकायत नहीं आना चाहिए। प्रदेश में खाद पर्याप्त उपलब्ध है। इसके लिए किसानों को आश्वस्त करें।