Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम बच्चों के लिए खिलौने जुटाने के अभियान पर निकले। Adopt an anganwadi योजना के लिए CM बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने के लिए हाथ ठेला लेकर अशोका गार्डन से निकलकर इस अभियान का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जनसहभागिता से खिलौना, पुस्तक एवं अन्य सामग्री एकत्र की जाए।
.@ChouhanShivraj सर मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ। It’s a wonderful cause and I wish more power to you. https://t.co/khBc64VNVY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 24, 2022
CM के इस अभियान को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया। अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा ‘सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ। It’s a wonderful cause and I wish more power to you.
इसका धन्यवाद देते हुए CM ने कहा ‘अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।
Read More… CM@06.30AM: CM शिवराज ने कलेक्टर से पूछे सवाल- जानिए कलेक्टर ने क्या दिए जवाब
इसके अलावा कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने CM के इस अभियान के समर्थन में ट्वीट किए।
स्वामी अवधेशानंद जी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण सुपोषित और शिक्षित बच्चों के द्वारा ही संभव है | अपने ‘मामा’ होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश के बच्चों के सुपोषण, सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है!
आप सबका यह प्रेम और स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है। इसी से मुझे जनसेवा के लिए अभूतपूर्व प्रेरणा की प्राप्ति होती है।
मेरे प्रदेश के भाई-बहनों और बच्चों के चेहरे पर अक्षय मुस्कुराहट रहे, यही मेरा ध्येय है। #MamaKiAaganwadi https://t.co/qGQRq5LFvS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2022
इससे पहले शिवराज ने ट्वीट किया था कि देश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। आज मैं सायं 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और आंगनबाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करूंगा। आप से भी आग्रह है कि इस पुनीत प्रयास में हर संभव योगदान दीजिये।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में एडाप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान संचालित है। इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए वे स्वयं हाथ ठेला लेकर जनता से आहवान करेंगे कि आंगनबाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी प्रदान करें। यदि स्वैच्छिक सहयोग मिलता है तो इन केंद्रों की उपयोगिता बढ़ जाएगी।