CM चौहान ने पूर्व CM कमलनाथ पर किया तीखा प्रहार, कहा – कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किया तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले राहुल से किसानों के कर्ज को लेकर झूठ बुलवाया। अब प्रियंका से बच्चों को निशुल्क पढ़ाई का झूठा सार्वजनिक सभा में बुलवा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश और देश की जनता को ठगा उस गांधी परिवार को कमल नाथ ठग रहे है।
मुख्यमंत्री बोले कि अब प्रियंका जी से कहलवा रहे है कि मुफ्त घर देंगे। पीएम आवास योजना में घर के लिए राज्य का फंड नहीं दिया और लेने से इनकार कर दिया, यह झूठ की दुकान है। पहले राहुल जी से झूठ बुलवाया फिर प्रियंका जी से झूठ बुलवाया लेकिन यह पब्लिक है यह सब जानती है, यह झांसे में आने वाले नहीं हैं।
लेकिन मित्रों इनका पुराना घोषणा पत्र देख लें।
वचन पत्र, वचन तो कई थे, लेकिन इन्होंने कहा था सारे स्तर के बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक, अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे, ये कहके मामा जो लैपटॉप दे रहा था, वो लैपटॉप देने बंद कर दिया, साइकिलें बंद कर दी, मेधावी विद्यार्थी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी इन्होंने, अरे बच्चों की फीस तक छीन ली, फीस तक नहीं भरवाई, अब कह रहे हैं निःशुल्क भर देंगे।
प्रधानमंत्री जी ने जो घर भेजे, वो घर लिए नहीं गरीबों के लिए ले जाओ वापस, मुझे नहीं देना कि शेयर जो होता है 40 % वो पैसा नहीं दिए।
ये मोदी जी के मकान छीनने वाले, ये बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, ये बच्चों की फीस छीनने वाले, फिर ठगने आ गए हैं और ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाते कि महीने के देना है या साल के देना है।
ये कांग्रेस का झूठ है, लगातार झूठ राहुल गांधी जी से, प्रियंका जी से, लेकिन ये पब्लिक है, सब जानती है।
देखिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-
कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जनता से झूठ बोलकर ठगने का प्रयास करती रही है…
इस बार भी राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से लगातार झूठ बुलवाया जा रहा है।लेकिन ये पब्लिक है, सब जानती है… pic.twitter.com/LL8MM17fRd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 13, 2023