CM चौहान पत्नी सहित पहुंचे रावतपुरा सरकार की शरण में

रात्रि विश्राम के बाद सुबह अभिषेक पूजन अर्चन में हुए शामिल

3413

CM चौहान पत्नी सहित पहुंचे रावतपुरा सरकार की शरण मे

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध रावतपुरा धाम पहुंचे और रात्रि विश्राम के बाद सुबह सपत्नीक उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन किया। कई पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह द्वारा अभिषेक किया गया। इस दौरान रावतपुरा धाम के संत रविशंकर दास के साथ ही अनेक भाजपा नेता मोजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी कई बार रावतपुरा धाम पहुंचकर पूजन अर्चन कर चुके हैं। बताते हैं कि जब भी मुख्यमंत्री को कोई संकट दिखाई देता है तो वह सप्तनिक रावतपुरा सरकार की शरण में पहुंच जाते हैं और यहां पर पूजन अर्चन एवं अभिषेक करते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक में भाजपा की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने एवं पुनः मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए रावतपुरा धाम पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं।