CM चौहान 30 अप्रेल तक रोज लाड़ली बहना की करेंगे ब्रांडिंग

411
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

CM चौहान 30 अप्रेल तक रोज लाड़ली बहना की करेंगे ब्रांडिंग

भोपाल
लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तीस अप्रेल तक रोज किसी न किसी जिले का दौरा करेंगे और वहां सभाओं के माध्यम से महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। सीएम का फोकस उन क्षेत्रों में ज्यादा होगा जहां महिला पुरुष के अनुपात में लाड़ली बहना के भरे गए आवेदनों की संख्या कम होगी।

मुख्यमंत्री चौहान 11 दिनों में लाड़ली बहना योजना में भरे गए 53 लाख से अधिक आवेदन और जिलों में हो रही उनकी सभाओं में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए योजना की ब्रांडिंग करने पर और जोर देने वाले हैं। डेढ़ करोड़ हितग्राहियों को टारगेट करके चल रही सरकार का मानना है कि अभी एक करोड़ महिलाओं के आवेदन और भरे जाएंगे और इसे गति देने के लिए सीएम चौहान रोज किसी न किसी जिले का दौरा करेंगे। सीएम 8 अप्रेल को रतलाम, 9 अप्रेल को जबलपुर, 10 अप्रेल को सीहोर व सीधी, 12 अप्रेल को शाजापुर जाएंगे। इसके बाद 14 अप्रेल को महू व खरगोन, 16 अप्रेल को ग्वालियर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ महिलाओं को संबोधित करेंगे।