
सीएम समन्वय से सुलझेगी 616 PMCOI की स्थानांतरण की गुत्थी, 2 माह का डिप्लायमेंट 6 माह में हुआ तब्दील
भोपाल. प्रदेश के कालेजों में करीब 600 प्रोफेसरों के तबादले हो चुके हैं। प्रोफेसरों ने आमद भी दर्ज कराना शुरू कर दिया है और कुछ प्रोफेसर स्थानांतरण से नाराज हैं। क्योंकि वे बीस-बीस साल से एक कालेज में जमे हुए थे। उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें हटा दिया है। इससे काफी परेशानी हो रही है, जिसके लिए उन्होंने विभाग को अपना स्थानांतरण निरस्त करने के लिए कहा है।
वहीं प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस (PMCOI) में भेजे गए 616 प्रोफेसर अपने स्थानांतरण आदेश का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि वह विगत छह माह से डिप्लायमेंट पर पीएमसीओई में सेवाएं दे रहे हैं। क्योंकि अब स्थानांतरण करने की अवधि खत्म हो चुकी है। अब उक्त प्रोफेसरों को कालेज में बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समन्वय से स्थानांतरण के आदेश जारी किए जाएंगे। क्योंकि उक्त प्रोफेसरों का प्रकरण स्थानांतरण नीति नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के नाम से जुडा है। विभाग ने उक्त प्रोफेसरों की फाइल भी तैयार कर ली है, जिससे जल्द ही सीएम समन्वय में रखकर निर्णय लिया जाएगा।
पीएमसीओई से बढ़ेगी परेशानी
आयुक्त निशांत बरबड़े ने दिसंबर में 616 प्रोफेसरों को दो माह के लिए डिप्लायमेंट पर पीएमसीओई में भेजा था। छह होने के बाद प्रोफेसरों का डिप्लायमेंट खत्म करने की वजाय बढ़ाया ही जा रहा है। अब विभाग उक्त प्रोफेसरों को प्रदेश के सभी पीएमसीईओ में बनाए रखने के लिए डिप्लायमेंट खत्म कर प्रोफेसरों को पीएमसीओई में यथावत करने की योजना बना चुका है।
अतिथि विद्वान होंगे फालेन आउट
प्रोफेसरों के स्थानांतरण होने पर सबसे ज्यादा परेशानी अतिथि विद्वानों पर आ रही है। क्योंकि उनके स्थानांतरण पर कोई नियमित प्रोफेसर अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं, तो उन्हें फालेन आउट हो रहे हैं। इसके बाद विभाग उन्हें नये स्थान पर पदस्थ करने के लिए काउंसलिंग कराएगा, जो वर्तमान सत्र में होगी।





