CM डॉ मोहन यादव का पहला प्रशासकीय फेरबदल, जानिए कौन IAS अफसर बना CM का PS

1841
CG News
Shortage of IAS Officers

CM डॉ मोहन यादव का पहला प्रशासकीय फेरबदल, जानिए कौन IAS अफसर बना CM का PS

Bhopal: सीएम डॉ मोहन यादव ने कल देर रात पहला प्रशासकीय फेरबदल कर सीएम के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को हटा दिया है। उनके स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी राघवेंद्र सिंह CM का PS पदस्थ किया गया है। उन्हें लोक सेवा प्रबंधन के PS का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रस्तोगी 1994 बैच के IAS अफसर है।