CM Dr Mohan Yadav’s Instructions: VIP दौरों में आम जनता परेशान न हो, मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी समस्याओं का समाधान हो

संभागों के प्रभारी ACS -ADG की बैठक में CM ने दिए नए दिशा निर्देश

1247

CM Dr Mohan Yadav’s Instructions:VIP दौरों में आम जनता परेशान न हो, मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी समस्याओं का समाधान हो

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि VIP दौरों में आम जनता परेशान न हो, मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा प्रतिदिन भी समस्याओं का समाधान हो।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये निर्देश मंत्रालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागों के प्रभारी, सभी अपर मुख्य सचिवों और सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से चर्चा के दौरान दिए।

WhatsApp Image 2023 12 26 at 18.07.54

बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपर मुख्य सचिवगण ने संभागों में किए गए भ्रमण, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और संभागों में ली गई अधिकारियों की बैठकों का ब्यौरा दिया। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Civil Service Board: ACS सुलेमान बने सदस्य,CS होते है अध्यक्ष,IAS अधिकारियों के तबादलों के लिए बना है सिविल सेवा बोर्ड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें। वीआईपी दौरे के समय आम जनता परेशान न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम विकास और कानून व्यवस्था में मध्यप्रदेश को मिसाल के रूप में स्थापित करें।

IPS Pankaj Srivastava Returns From Deputation: CBI की प्रतिनियुक्ति से वापस आए 92 बैच के IPS पंकज श्रीवास्तव 

BSE : Pramod Agrawal होंगे अगले चेयरमैन, SEBI ने दी मंजूरी