CM Dr.Yadav addresses Ministers Before Cabinet: PM मोदी 17 सितंबर को बदनावर में करेंगे PM मित्र पार्क का उद्घाटन, दशहरे के बाद भोपाल में 2 दिवसीय कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

334
CM Dr.Yadav addresses Ministers Before Cabinet

CM Dr.Yadav addresses Ministers Before Cabinet: PM मोदी 17 सितंबर को बदनावर में करेंगे PM मित्र पार्क का उद्घाटन, दशहरे के बाद भोपाल में 2 दिवसीय कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 

स्वच्छता ही सेवा की थीम पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा,
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित

भोपाल: CM Dr.Yadav addresses Ministers Before Cabinet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया है कि PM नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले में बदनावर में PM मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे । दशहरे के बाद भोपाल में 2 दिवसीय कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा की थीम पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उद्बोधन में कहा था कि शीघ्र ही देश को बड़ा तोहफा मिलेगा। नई जनरेशन के जीएसटी रिफॉर्म किसानों, एमएसएमई ,मध्य वर्ग, महिलाओं और युवाओं के जीवन को स्वावलंबी बनाने के लिए हुए हैं। यह आम आदमी के जीवन को सुविधा और समृद्धि देने वाले उपहार है ।अबकी बार पूरा देश स्वदेशी से समृद्धि के संकल्प के साथ दीपावली मनाएगा ।स्वदेशी से स्वावलंबन के दीप घर-घर प्रज्वलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों से जीएसटी सुधारों की जानकारी और इसके लाभ जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार की थीम पर होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार, स्वदेशी, एक पेड़ मां के नाम, एक बगिया मां के नाम, जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और मिशन कर्मयोगी की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अस्वच्छ क्षेत्रों का चिन्हकन कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए होगी गतिविधियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छोत्सव की थीम पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में अस्वच्छ क्षेत्रों का चिन्हाकन कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए गतिविधियां होंगी। पखवाड़े के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इन गतिविधियों में स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संगठनों को भी सहभागी बनाया जाए । मंत्रीगण प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता- सेवा गतिविधियों का अधिक से अधिक विस्तार करें।

आगामी वर्षों की कार्य योजना और विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दशहरे के बाद भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी । फिजिकल रूप से आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में कलेक्टर ,एसपी, कमिश्नर ,आईजी और पुलिस कमिश्नर आदि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंत्रीगण को इससे पहले अपने-अपने विभागों की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए ।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांफ्रेंस में आगामी वर्षों की कार्य योजना और विजन डॉक्यूमेंट पर भी चर्चा होगी।

IAS Transfer List: कल रात हुई प्रशासनिक सर्जरी के मायने! इंदौर रहा केंद्र बिंदु!