CM डॉ.यादव ने अधिकारियों के साथ महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

288

CM डॉ.यादव ने अधिकारियों के साथ महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

*उज्जैन से मुकेश भीष्म  की रिपोर्ट*

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में अपने प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचे।

डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर भगवान जी का दर्शन व पूजन किया। पूजन श्री आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। श्री महाकालेश्वर भगवान के पूजन के बाद चांदी द्वार के समीप श्री वीरभद्र भगवान का भी पूजन किया।

CM Dr. Yadav along with officials inspected the construction work of external and internal area of ​​Mahakaleshwar temple

दर्शन के उपरांत सम्पूर्ण मंदिर परिसर के आंतरिक व बाहरी परिसर में प्रचलित निर्माण कार्यों का अवलोकन किया व वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर की यज्ञशाला में चल रहे यज्ञ में आहुति भी अर्पित की गईं।

इस दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री नीरज कुमार सिंह, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर श्री संदीप सोनी आदि उपस्थित थे।