CM डॉ.यादव संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग उज्जैन का करेंगे शुभारम्भ

बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ.यादव

154

CM डॉ.यादव संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग उज्जैन का करेंगे शुभारम्भ

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 19 अगस्त को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.यादव प्रात: 8.55 बजे तहसील खाचरौद पहुंचेंगे और यहां निजानंद पीठ आश्रम, चिरोला फंटा नागदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव निजानंद पीठ आश्रम से नागदा के लिये प्रस्थान करेंगे और प्रात: 10.20 बजे तहसील नागदा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद नागदा से प्रस्थान कर प्रात: 11.20 बजे उज्जैन हेलीपेड पहुंचेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव प्रात: 11.35 बजे उज्जैन के सिंहस्थ मेला कार्यालय, कोठी पैलेस उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 3.15 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेंगे और यहां भगवान का पूजन-अर्चन और भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में शामिल होंगे।