CM Help Line: One Week Salary of 29 Officers will be Deducted, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

895

CM Help Line: One Week Salary of 29 Officers will be Deducted, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा 29 अधिकारियों के एक सप्ताह के वेतन काटने के आदेश जारी हुए हैं। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि सीएम हेल्पलाइन में इन अधिकारियों से संबंधित विभागों की ग्रेडिंग D प्राप्त हुई है। इस निम्न ग्रेडिंग को देखते हुए संबंधित विभागो के अधिकारियों के एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभाग के आहरण अधिकारियों को दिए हैं। इसकी सूचना कोषालय अधिकारी को भी दी गई है।

 यहां देखिए कलेक्टर द्वारा वेतन काटने संबंधी जारी आदेश:

IMG 20240316 WA0056