Sensation due to Double Murder in Jabalpur: रेलवे कर्मचारी और उसके 8 वर्षीय बेटे की हत्या!

328
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Sensation due to Double Murder in Jabalpur: रेलवे कर्मचारी और उसके 8 वर्षीय बेटे की हत्या!

भोपाल:मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। यहां रेलवे कर्मचारी और उसके 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने रेलवे कर्मी की हत्या कर लाश सोफे पर छोड़ दिया, वहीं 8 साल के बच्चे के शव को फ्रिज में छिपा दिया था।

 

दोहरे हत्याकांड के दौरान परिवार की 14 साल की लड़की घर से गायब थी। हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब रेलवे कर्मचारी की लापता बेटी के मोबाइल से रिश्तेदारों को वॉयस मैसेज भेजकर उन्हें मौत की जानकारी दी है।मिली जानकारी अनुसार, सिविल लाइन स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक थे। राजकुमार यहां 8 साल के बेटे और 14 साल की बेटी के साल रहते थे। मई 2023 में उनकी पत्नी की बीमारी के निधन हो गया था।

 

प्राप्त अनुसार अनुसार पिछले साल सितंबर में राजकुमार पड़ोस में रहने वाले मुकुल सिंह नाम के युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मुकुल को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही मुकुल जमानत पर जेल से आया था। वह राजकुमार और उनके बेटे की हत्या के बाद से फरार है।

 

राजकुमार विश्वकर्मा के भाई इटारसी में रहते हैं। उनकी बेटी के फोन पर एक वॉइस मैसेज आया था। जिसमें राजकुमार विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी आर्या ने कहा था कि मुकुल ने उसके पिता और भाई की हत्या कर दी है।

 

दोहरे हत्याकांड की सूचना पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर घर में पहुंची तो राजकुमार विश्वकर्मा एक कमरे में सोफे पर मृत मिले हैं। वहीं उनके पुत्र का शव फ्रिज के अंदर बरामद हुआ है। घटना के बाद से राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी का पता नहीं चला है।

 

पुलिस के अनुसार, मामला संदिग्ध है। फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है। वारदात के बाद एफएसएल टीम, पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्ट्या आशंका है कि मुकुल ने किसी तरह उनके घर में प्रवेश किया और राजकुमार और उनके बेटे की हत्या कर दी है।

 

इसी दौरान राजकुमार की बेटी ने उससे छिपकर मोबाइल पर वॉइस मैसेज अपने रिश्तेदारों को सेंड कर दिया है। इसके बाद मुकुल राजकुमार की बेटी को जबरन अपने साथ ले गया‌ है। हालांकि अभी तक यह सिर्फ अनुमान है। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद राजकुमार और उनके परिजन इटारसी से जबलपुर पहुंच गए हैं।