CM हेमंत सोरेन ने जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी पर 4 पशुओं की दी बलि, भड़का जैन समाज!

राष्ट्रीय जैन सेना ने सौंपा ज्ञापन, विरोध में एक हुआ जैन समाज!

36095

CM हेमंत सोरेन ने जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी पर 4 पशुओं की दी बलि, भड़का जैन समाज!

Ratlam : पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 4 पशुओं की बली चढ़ाने का निंदनीय कृत्य किया हैं, इसलिए उन पर केंद्र सरकार द्वारा करवाई की जाए और मधुबन शहर को शाकाहारी शहर घोषित किया जाए।

झारखंड के मधुबन जिले में जैनों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 19 जुलाई को 4 पशुओं की बलि दी गई।

IMG 20240723 WA0169

घटना को लेकर देशभर का जैन समाज आक्रोशित हैं। सम्मेद शिखरजी जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ माना जाता हैं, 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों की यह निर्वाण भूमि हैं, जैन समाज अहिंसा के तत्वों पर चलता हैं और जैनों के इस अति पवित्र तीर्थ पर बलि चढ़ाना अंसवैधानिक और घृणास्पद कृत्य हैं और वो भी राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा होना अत्यंत निंदनीय हैं। जैन समाज के पवित्र त्यौहार चातुर्मास आरंभ की पूर्व संध्या पर ऐसा घिनौना कृत्य जानबूझकर जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ही किया गया हैं ऐसा प्रतीत होता हैं। इस घटना का सकल जैन समाज निषेध करता है और हेमंत सोरेन पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन राष्ट्रीय जैन सेना ने एसडीएम शहर भाना को सौंपा। इस अवसर पर जैन सेना के समरथ जैन, जिनेंद्र छिपानी, भूपेन्द्र जैन, प्रवीण भरगट, राजेश मेहता (मिर्ची)

सौरभ भंडारी, विजय पितलिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।