CM in Mandu : मुझे लगता है कि मेरा CM बनना सार्थक हो गया!

MP की धरती पर हुक्का लाउंज नहीं चलेंगे, आज ही आदेश दिया

946

CM in Mandu : मुझे लगता है कि मेरा CM बनना सार्थक हो गया!

Dhar : मांडू में चल रहे तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स और नशे के खिलाफ आज मैंने निर्देश दिए है। हुक्का लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में लोर्कापण होने के लिए तैयार है। प्रदेश के लिए गर्व और आनंद के क्षण है। एक अदभूत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है जहां शिव लीला साकार हुई है। अवंतिका उत्सव मना रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई गड़बड़ी करता है विशेषकर दुराचार के मामले में तो बुल्डोजर ही चलता है। हम ऐसे अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं किसी भी कीमत पर। ड्रग्स और नशे के खिलाफ आज मैंने निर्देश दिए है। हुक्का लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। अवैध नशे के कारोबार की जड़ों पर प्रहार करेंगे, क्योंकि ये जनता के लिए दुखदाई तो है ही और आने वाली पीढ़ी को भी बर्बाद करने का काम करते है। इसलिए उनको छोडना नहीं है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में लोर्कापण होने के लिए तैयार है। मौसम भी सुहाना है। प्रदेश के लिए गर्व और आनंद के क्षण है। एक अद्भुत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है जहां शिव लीला साकार हुई है। अवंतिका उत्सव मना रहे है। प्रदेश हर्षित है, हर मंदिर में प्रदेशभर में तैयारी हो रही है कि बाबा महाकाल की कृपा बरसे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं बाबा के लोक को बाबा को ही समर्पित करने पधार रहे है।
जहां तक मेरी फिलिंग की बात है तो मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। दोनों चीजें साथ हो रही है। एक CM जनसेवा योजना के शिविर लग रहे है। कोई पात्र हितग्राही दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाएगा। सरकार पंचायत और वार्ड में जा रही है जो पात्र हितग्राही है उनके आवेदन लेकर उनको योजना का लाभ देंगे।

मैने टारगेट दिया है कि एक भी पात्र हितग्राही 31 अक्टूबर तक शेष नहीं रहना चाहिए। पात्र हैं, तो स्वीकृति पत्र बने और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अभी तक 22 लाख लोग प्रदेश में पात्र निकले है। अभियान को 21 दिन हुए है और 23 दिन बाकी है। 1 नवंबर को मध्यप्रदेश दिवस है धूमधाम से मनाया जाएगा। 1 नवम्बर के दिन ही 22 लाख ये हितग्राही है और जितने जुडते है उनको स्वीकृति पत्र और योजना का लाभ भी दिया जाएगा।