Transport Commissioner, PS, Collector, SP Removed: गुना हादसे को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,PS, कलेक्टर और SP हटाए गए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन

2373

    Transport Commissioner, PS , Collector, SP Removed : गुना हादसे को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,PS, कलेक्टर और SP हटाए गए

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गुना हादसे को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय कुमार झा को हटा दिया है। उन्हें अब विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी सिलसिले में प्रमुख सचिव परिवहन सुखबीर सिंह को भी हटा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह राजेश कुमार राजौरा को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से सौपा गया है।
इसी के साथ गुना के कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री को भी हटा दिया गया है।
कलेक्टर को मंत्रालय में अपर सचिव और एसपी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2018 बैच के अधिकारी प्रथम कौशिक CEO जिला पंचायत गुना को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ कलेक्टर जिला गुना का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 16.55.11

WhatsApp Image 2023 12 28 at 16.42.30

 

 

Guna Tragic Bus Accident: CM के निर्देश पर 4 सदस्यीय जांच समिति गठित 

Suspend: विधान सभा चुनाव में लापरवाही,शिक्षक श्रीमती सुनंदा मालवीय निलंबित