CM Pays Tribute : BJP प्रवक्ता उमेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने CM अस्पताल पहुंचे!

1533

CM Pays Tribute : BJP प्रवक्ता उमेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने CM अस्पताल पहुंचे!

Indore : बीजेपी के प्रवक्‍ता उमेश शर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। उमेश शर्मा पार्टी के निर्देश पर वे गुजरात चुनाव में ड्यूटी करने गए थे। वापस आने के बाद उमेश शर्मा को आज सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्‍हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्‍य प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा के साथ अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। मुख्यमंत्री आज इंदौर में ही थे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाद वे राबर्ट्स नर्सिंग होम पहुंचे और पार्थिव देह के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे।

WhatsApp Image 2022 09 11 at 9.43.53 PM WhatsApp Image 2022 09 11 at 9.43.52 PM

CM ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह वज्रपात है। हम सभी लोगों के लिए अकल्पनीय है। मुझे उम्मीद थी कि आज हम फिर मिलेंगे। कल ही वे गुजरात से लौटे थे। पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी। आज वे बिना कुछ बताए हम सब को छोड़कर वह चले गए। उन्‍होंने कहा कि उमेश ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठक थे और अपना पूरा जीवन जिन्होंने पार्टी को समर्पित किया ऐसे साथी को खोकर पूरा इंदौर दुखी है। शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता दुखी हैं।