CM Reached ‘Archana’: CM के अचानक ‘अर्चना’ आने से राजनीतिक सनसनी!

भैयाजी जोशी से मिलकर 40 मिनट में वापस निकल गए!

1619

CM Reached ‘Archana’: CM के अचानक ‘अर्चना’ आने से राजनीतिक सनसनी!

Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार देर शाम अचानक इंदौर पहुंचे। वे मंदसौर से इंदौर पहुंचे थे। उन्हें वापस भोपाल जाना था, लेकिन अचानक वे संघ कार्यालय ‘अर्चना’ पहुंचे और करीब 40 मिनट वहां रहे। इसके बाद सीधे एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल रवाना हो गए। बताते हैं कि संघ कार्यालय में मुख्यमंत्री ने भैय्याजी जोशी, अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित से मुलाकात की।

WhatsApp Image 2023 08 03 at 9.40.15 AM

संघ कार्यालय से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि यहां आने का चुनाव से कोई संबंध नहीं हैं। इसके बाद वे ‘फिर मिलते हैं’, कहकर कार से रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक सीएम संघ कार्यालय में भैय्याजी जोशी से मिलने पहुंचे। सीएम यहां करीब चालीस मिनट रुकने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए। शिवराज सिंह चौहान बुधवार को आगर मालवा में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने के बाद लगभग 4 बजे मंदसौर में रोड शो करने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंदसौर के बाद इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन अचानक ही उनके प्रोग्राम में बदलाव हुआ और वे सीधे संघ कार्यालय रवाना हो गए। उनका इंदौर में कोई कार्यक्रम तय नहीं था। वे सिर्फ ट्रांजिट विजिट पर इंदौर आकर एयरपोर्ट से ही भोपाल जाने वाले थे। लेकिन उनके अचानक संघ कार्यालय पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मुलाकात भी की।