CM Rise School : सीएम राइज स्कूलों का निर्माण खटाई में, काम शुरू नहीं!

निर्माण पूरा करने की समय-सीमा अगले साल जुलाई अगस्त तक

823

CM Rise School : सीएम राइज स्कूलों का निर्माण खटाई में, काम शुरू नहीं!

Indore : जिले में 11 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण होना है। लेकिन, इनमें से कई स्कूलों का तो काम शुरू नहीं पाया। ऐसे में समय-सीमा में इन स्कूलों का निर्माण पूरा होने का सवाल उठ रहा है। वह भी ऐसे में जब प्रदेश सरकार सीएम राइज स्कूलों का बजट लगातार जारी कर रही है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 सीएम राइज स्कूलों की स्वीकृति इंदौर जिले में मिली है। इनमें 6 का निर्माण शहरी क्षेत्र में किया जाना है। पांच स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में बनना हैं। उधर, विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य को पूरा करने की समय-सीमा सरकार ने अगले साल जुलाई अगस्त तक तय की है।

IMG 20230614 WA0028

जिन सीएम राइज स्कूल के निर्माण की जिम्मेदार मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग को दी गई है, वहां काम में तेजी है। आईडीए द्वारा बनाए जा रहे शिवनगर, नंदानगर, मूसाखेड़ी और पाल कांकरिया का काम रुक-रुक कर चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनके लिए दो बार भूमिपूजन किया गया, लेकिन काम चालू नहीं हुआ।

हर स्कूल का बजट 40 करोड़ का
आईडीए के अधिकारियों का दावा है कि जो चार सीएम राइज स्कूल उन्हें बनाना हैं, उनके लिए एजेंसी तैयार है। इनके लिए प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी, भोपाल की हरी झंडी जरूरी है। जैसे ही कमेटी मंजूरी देती है, काम शुरू होने में देर नहीं लगेगी। अगले साल सितंबर तक काम पूरा करना है और अभी नींव ही नहीं पड़ी। इसलिए शिक्षा विभाग के अफसर भी कह रहे हैं कि समय पर बिल्डिंग तैयार नहीं हो पाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल के जरिए पढ़ाई-लिखाई को और बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए। इंदौर जिला पूरे प्रदेश से आगे रहा कि यहां 11 स्कूल मंजूर हुए। हर स्कूल के लिए 30 से 40 करोड़ रुपए का बजट है। इंदौर के सभी सीएम राइज स्कूल के लिए 400 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।