CM Road Show: चक्कर खाकर गिर पड़े सांसद गुमान सिंह डामोर

1182

CM Road Show: चक्कर खाकर गिर पड़े सांसद गुमान सिंह डामोर

रतलाम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड़ शो में सांसद गुमान सिंह डामोर की तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर गए।
रोड़ शो को रोककर सांसद डामोर को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।
गुमान सिंह रतलाम महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के चुनाव प्रचार में जुटे हैं जो जिप में सवार थे। चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उपचार किया और आधे घंटे बाद डामोर सीएम शिवराज सिंह चौहान की धानमंडी में आयोजित आमसभा में लोटे।
रोड़ शो के दौरान प्रत्याशी प्रहलाद पटेल, विधायक चेतन्य काश्यप,पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी जिप में सवार थे।