CM Shivraj दिल्ली में, पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता से की मुलाकात
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर से अभी रात में दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली विमानतल से वे सीधे देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के निवास पर गए जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने संबंधी मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं। प्रदेश के एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह भी उनके साथ है।
मुख्यमंत्री शिवराज आज रात दिल्ली में ही रुक रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे कल दिल्ली से भोपाल लौटेंगे।