CM शिवराज ने MP स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया

प्रदेश की जनता से छह क्षेत्रों में विशेष सहयोग का आग्रह

687

CM शिवराज ने MP स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लाल परेड ग्राउंड पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर,जिले के विधायक गण, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और अन्य अतिथि उपस्थित थे।

इस महत्वपूर्ण मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से छह क्षेत्रों में विशेष सहयोग मांगा। इनमें पौधरोपण,पर्यावरण बचाने, नशा मुक्ति,बिजली की बचत,जल संरक्षण,बेटियों का सम्मान सुरक्षित करने और स्वच्छता अभियान में सहयोग शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में मध्य प्रदेश में हुई प्रगति का उल्लेख किया।

समारोह में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।