पचमढ़ी हिल स्टेशन की वादियों में परिवार सहित पहुंचे CM Shivraj

सियासी उठापटक के बीच सुकून के कुछ पल परिवार के साथ बिताएंगे शिवराज

822

पचमढ़ी हिल स्टेशन की वादियों में परिवार सहित पहुंचे CM Shivraj 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना व बेटों के साथ मंगलवार रात हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे।
माना जा रहा है कि राजनीतिक उठापटक और सियासी हलचलों से दूर पचमढ़ी हिल स्टेशन की वादियों में सुकून के कुछ पल बिताने के लिए शिवराज पचमढ़ी पहुंचे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम बुधवार और गुरुवार पचमढ़ी में ही रहेंगे।

पचमढ़ी हिल स्टेशन की वादियों में परिवार सहित पहुंचे CM Shivraj

सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन होशंगाबाद का बल पचमढ़ी भेजा गया है। प्रशासन ने सीएम के दौरे को देखते हुए विशेष इंतजाम किये हैं। माना जा रहा है कि नए साल का जश्न भी सीएम परिवार के साथ पचमढ़ी में मना सकते हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पचमढ़ी में विशेष सावधानी बरती है।

प्रोटोकाल के तहत कलेक्टर नीरज सिंह व एसपी गुरकरन सिंह भी पचमढ़ी पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक सीएम का निजी कार्यक्रम है। सीएम छह माह पूर्व पचमढ़ी आये थे।

उल्लेखनीय है कि पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है। नए साल का जश्न मनाने के लिएं लोगों ने बुकिंग पहले से कराई है। सभी होटल बुक हो चुके हैं। किसी भी पर्यटक को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाए बगैर प्रवेश नही दिया जा रहा है।