भोपाल. CM शिवराज सिंह चौहान सोमवार 17 जनवरी को प्रदेश के सभी त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रशासकीय समितियों एवं उनके प्रधानों को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे से होने वाले मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि अपने जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों की प्रशासकीय समितियों के सदस्यों एवं प्रधानों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीएम का संबोधन सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था कराएं। इन कार्यक्रम में तीनों ही स्तर के सदस्य और प्रधान उपस्थित रहेंगे।
माना जा रहा है कि सीएम चौहान प्रदेश में पंचायत चुनाव चलने की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए पंचायत राज व्यवस्था को लेकर नए निर्देश दे सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव निरस्त होने पर प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने पुरानी व्यवस्था बहाल करते हुए सरपंचों, जनपद अध्यक्षों और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ ग्राम पंचायत सचिव, सीईओ जनपद और सीईओ जिला पंचायत को वित्तीय अधिकार देने का आदेश 4 जनवरी को जारी किया था लेकिन इसके बाद 48 घंटे में ही आदेश वापस ले लिया गया था। इस मामले में भी सीएम के संबोधन के दौरान कोई नई व्यवस्था सामने आ सकती है।