मंत्रियों के साथ शाम को बैठक करेंगे CM शिवराज

836
Shivraj cabinet meeting

भोपाल: उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दी गई जिम्मेदारी और राज्य सरकार की आने वाले दिनों की प्राथमिकताओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में संगठनात्मक और सरकार की नीतियों से जुड़े मसलों और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। सरकार की प्राथमिकता एससी-एसटी के विकास और इस वर्ग की शैक्षिक प्रगति पर भी है जिसके लिए योजनाएं तैयार कर उसे लागू किया गया है। इसकी समीक्षा करने और संगठन के कामकाज के साथ तालमेल बनाने को लेकर भी बैठक में चर्चा संभावित है। सीएम कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष पर संगठन के साथ सरकार की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी मंत्रियों से सुझाव लेने और उसे क्रियान्वित करने पर चर्चा करेंगे।