ऐसा अभियान चलाएं कि वैक्सीन न लगवाने वाले खुद को अपराधी महसूस करें-CM शिवराज

694
Shivraj cabinet meeting

भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले तीन दिन तक कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगवाने के लिए ऐसा अभियान चलाना है कि जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई उसके मन में यह भाव आए कि उसे लोग क्या कहेंगे? वह खुद में अपराध बोध महसूस करें और हर हाल में वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आएं। ऐसे लोगों को यह भी संदेश देना है कि वैक्सीन न लगवाकर वे परिवार और समाज के लिए खतरा बन रहे हैं।

CM शिवराज ने ये बातें शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की जिला, ब्लाक, वार्ड और ग्राम स्तरीय इकाइयों को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक, सांसद आज ही बैठक करें और 27 सितम्बर तक फर्स्ट डोज कम्प्लीट कराने के लिए अभियान शुरू कराएं। जो लोग 25, 26 सितम्बर को वैक्सीन लगवाएं उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करें क्योंकि वैक्सीनेशन का काम आज भी हो रहा है और 25 से 27 सितम्बर तक लगातार चलेगा। मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रचार के लिए समाज के हर वर्ग, हर संगठन, स्वयंसेवी, सामाजिक और व्यापारिक संस्था, प्रबुद्धजन, धर्मगुरु सभी से अपील कराएं और उनके वीडियो अपलोड कराएं। इसे समाज का महाभियान बनाएं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक, दीनदयाल समिति के सदस्य, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसके लिए खुद वीडियो अपलोड करें।

माइक लगाकर, होर्डिंग, फ्लेक्स से करें अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ियों में माइक लगाकर, डोंडी पिटवाकर, होर्डिंग, फ्लेक्स लगाकर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का काम किया जाए। इसके साथ ही सेकेंड डोज लगाने का काम भी चलता रहेगा। 27 सितम्बर को फर्स्ट डोज कम्प्लीट होने का गौरव मध्यप्रदेश को हासिल हो, इसके लिए सीएम ने कमेटियों को वर्चुअली संकल्प भी दिलाया।