पत्रकार देव श्रीमाली की पुस्तक ‘बिछड़े कई बारी बारी’ का विमोचन CM शिवराज करेंगे

क्रूर कोरोना ने MP के 100 पत्रकार साथियों को हमसे छीन लिया, पर केंद्रित है पुस्तक

782

भोपाल: मप्र में क्रूर कोरोना ने हमारे लगभग 100 पत्रकार साथियों को हमसे छीन लिया। इन साथियों का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान पर वरिष्ठ पत्रकार श्री देव श्रीमाली ने पुस्तक तैयार की है ‘बिछड़े कई बारी बारी’।

इस पुस्तक का विमोचन CM श्री शिवराज सिंह चौहान 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे मप्र विधानसभा, भोपाल के मानसरोवर सभागार में करेंगे। इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरीश गौतम स्पीकर मप्र विधानसभा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ और गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे।