CM Shown Collector His Place (Aukat Controversy) : …..और ड्राइवर ने (Via CM) बता दी कलेक्टर को औकात!

2088

CM Shown Collector His Place (Aukat Controversy) : …..और ड्राइवर ने (Via CM) बता दी कलेक्टर को औकात!

ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोये।

औरन को शीतल करें, आपहुं शीतल होएं।।

डॉ. स्वाति तिवारी की त्वरित टिप्पणी

th 1

जीवन में भाषा कितनी प्रभावित करती है इसका यह एक ज्वलंत उदाहरण है जब एक कलेक्टर साहब को ड्राइवर ने मुख्यमंत्री के माध्यम से उनकी औकात दिखा दी, यानी उन्हें अपनी कलेक्ट्री से हाथ धोना पड़ा। मतलब यह कि उनसे ऊपर भी कोई बैठे हैं ,जो यही प्रश्न उनसे भी पूछ सकते हैं ,और यह भी की आप सरकारी महकमे में हैं तो आम आदमी की सहायता के लिए हैं ना –!

दरअसल मामला यह है कि हिट एंड रन मामले में शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल ने ड्राइवरों की बैठक में एक ड्राइवर को तैश में आकर बोल दिया कि तुम्हारी औकात क्या है? और, ड्राइवर ने भी उन्हें उसी क्षण जवाब दिया कि यही तो दिक्कत है कि हमारी औकात क्या है?

कलेक्टर द्वारा भंग की गई भाषा की मर्यादा कुछ ही देर में मीडिया खासतौर पर सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई। हालांकि कलेक्टरसाहब को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था और अगर किसी को मेरी भाषा से ठेस पहुंची है तो माफ करें।

 

(वीडियो-MP Tak से मनोज पुरोहित के माध्यम से साभार)

लेकिन गलती तो हो ही चुकी थी। अब कलेक्टर किशोर कन्याल साहब  को यह समझना था कि मध्य प्रदेश में अब शिवराज नहीं है, मोहन राज है और इसमें गरीबों और ड्राइवर सरीखे छोटे पद के प्रति उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए, इसका एहसास होने हो जाना चाहिए था। अंतत उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और उन्होंने तत्काल कलेक्टरसाहब  को उसकी औकात बता दी और उन्हें मंत्रालय में उपसचिव बनाकर अटैच कर दिया। किशोर कान्याल राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और वे बाद में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य बने। वे 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं।

इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ड्राइवर की भावना और उससे जुड़ी जन भावनाओं को समझते हुए शाजापुर के कलेक्टर को हटाने में देर नहीं की। सीएम ने पूरे प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को यह मैसेज दिया है कि उन्हें किस भाषा का उपयोग करना है, खास तौर पर गरीबों के प्रति।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

कुल मिलाकर इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई कार्यवाही की चौतरफा सराहन हो रही है।

सामाजिक जीवन में कोई भी हो, आप किसी भी प्रभावी कुर्सी पर हैं, भाषा की मर्यादा के लिए आपको संत कबीर की कही बात हमेशा याद रखना चाहिए —-

“ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोये”।  इस दोहे के माध्यम से कबीर दास कहना चाहते हैं कि मनुष्य को ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जिससे सुनने वाले व्यक्ति का गुस्सा कम हो जाए तथा वह मन में शीतलता का अनुभव करे। ऐसा करने से ना सिर्फ सुनने वाले व्यक्ति का मन शीतल होगा बल्कि आपका भी मन शीतल होगा और आपको मन की शांति प्राप्त होगी।

गुस्से में हमें अपनी वाणी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि “कमान से निकला तीर और जबान से निकले शब्द वापस नहीं आते अर्थात  ‘सोच विचार कर बात कहनी चाहिए।’ यह परस्पर समरसता के लिये बहुत जरुरी है, हमें याद रखना चाहिए हम  पहले इंसान  है, उसके बाद हमारा पद है, इंसानियत और विनम्रता हमारी पहली प्राथमिकता में से हो, चाहे फिर हम कोई भी हों, राज शाही जैसे ये पद कहें या अंग्रेजों के सिंहासन इस पर बैठते ही कहा जाता है कि सिंहासन बोलने लगते है और उनका सिंहासनों का नशा बैठनेवालों पर भी अहंकार बन कर  चढ़ने लगता है. याद रखना चाहिए ड्राइवर आपके साथ भी काम करते है, आपके अपने ड्राइवर पर आपकी बात का क्या असर हुआ होगा?आपकी कार के ड्राइवर एक तरह से आपके रथ के सारथी है .

बहरहाल मुख्यमंत्री द्वारा तत्परता से कलेक्टर को हटाने के मामले में इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय आपने आम जनता एवं चालक का मान सम्मान किया है। आपको आम जनता का दर्द पता है। यह काम मिल मजदूर का बेटा ही कर सकता है। आपने कलेक्टर साहब को हटाकर आम जनता का दिल जीत लिया है। आपको बहुत-बहुत बधाई।

Shajapur Collector’s Posting: शाजापुर कलेक्टर को हटाने के आदेश जारी, जानिए कौन बना शाजापुर का नया कलेक्टर

Strike is Over : ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म, केंद्रीय गृह सचिव बोले ‘अभी लागू नहीं होगा कानून, पहले करेंगे बात!’