CM Suspended DEO And CMO: मुख्यमंत्री ने मंच से ही जिला शिक्षा अधिकारी और CMO को किया सस्पेंड

1305

CM Suspended DEO And CMO: मुख्यमंत्री ने मंच से ही जिला शिक्षा अधिकारी और CMO को किया सस्पेंड

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान एक बार फिर फिल्म नायक की स्टाइल में नजर आये। इस दौरान मंच से ही जिला शिक्षा अधिकारी के के डोगरे और भीकनगांव नगर परिषद के सीएमओ मोहन सिह अलावा को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के चलते निलंबित किया।

इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और उत्कृष्ट कार्य करने वाले खरगोन जनपद पंचायत के सीईओ राजेन्द्र शर्मा को मंच पर ही सम्मानित किया। इस दौरान अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की सीएम शिवराजसिंह ने मंच से ही तारीफ की। मंच पर फिल्मी स्टाईल में जनता से बात करते हुए जहाॅ अधिकारीयो को बधाई दी वही सिचाई अधिकारीयो को बुलाकर समय सीमा में जिले में चल रही 5 हजार करोड की सिचाई योजाओ का पानी किसान को कब मिलेगा, समय सीमा मंच पर ही जनता के सामने पूछकर अधिकारी से घोषणा कराई। इस दौरान अधिकारीयो को पसीना आ गया।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के इन्दौर संभाग स्तरीय हितग्राहीयो के स्वीकृति प्रमाण पत्र सौपने के कार्यक्रम में सीएम पहुंचे थे। इस अवसर पर करीब 700 करोड रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में प्रदेश के कृषि जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, वन मंत्री विजय शाह और प्रेमसिह पटेल, सांसद गजेन्द्र सिह पटेल सहित 50 हजार से अधिक लोग मौजूद थे। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार खरगोन पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान खरगोन शहर को कई सौगात भी दे गये।

नवग्रह कॉरिडोर बनाने के लिये कमिश्नर इन्दौर को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। सांसद गजेन्द्र सिह पटेल की मांग पर तिलक पथ से तालाब चौक तक फ्लाई ओवर और खरगोन में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की। सांसद की मांग पर सिरवेल महादेव का जीर्णोद्धार सहित कई महत्वपूर्ण सडको बनाने की बात कही। खरगोन शहर में विभिन्न चौराहे के नाम महापुरुष के नाम से रखने की घोषणा की। इस दौरान खरगोन में दंगे का उल्लेख कर सीएम शिवराजसिंह ने खरगोन सहित प्रदेश में दंगा करने वालो को बक्सा नही जायेगा। प्रदेश को शांति का टापू बनायेगे। खरगोन में विशेष सत्र बल एक कंपनी की स्थापना सहित बिस्टान रोड पर एक थाने की स्थापना होगी।

खरगोन में इन्दौर संभाग के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 15 लाख से अधिक हितग्राहीयो को स्वीकृति प्रमाण पत्र देने पर प्रशासन को बधाई दी।

सम्बोधन 01- शिवराजसिंह चौहान सीएम

सम्बोधन 02- शिवराजसिंह चौहान सीएम

सम्बोधन 03- शिवराजसिंह चौहान सीएम