CM Suspended DSO: CM शिवराज ने जिला खाद्य अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए

2169
Khargone- Big Decision By Administration

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्योपुर जिले की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। दरअसल मुख्यमंत्री राशन को लेकर कुछ जानकारी मांग रहे थे और उन्हें लगा कि जिला खाद्य अधिकारी द्वारा गलत तथ्य और जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से राशन के बिंदु पर कई सवाल जवाब भी किए।

राशन के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे यह हमारी जवाबदारी है। इसी मामले में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ही सस्पेंड करने के आदेश दिए।

इसके पहले बताया गया कि श्योपुर जिले में राशन आपके ग्राम के तहत 4 गाड़ियां संचालित हैं।
सीएम ने कहा कि मेरे पास जो शिकायतें हैं, उनमें उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रहीं।

कलेक्टर ने जवाब दिया कि राशन वितरण मामले में लापरवाही के मामले में 11 FIR की गई हैं। पेनाल्टी भी लगाई गई है।

SP ने बताया कि 11 FIR हुई, 4 लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

CM ने सख्त लहजे में कहा कि बाकी पर भी कार्रवाई तीव्र गति से करो। इसको बहुत गंभीरता से लो। राशन में गड़बड़ करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे।