CM Teerth Darshan Yojna: 5 माह में 15 हजार Senior Citizens करेंगे मुफ्त तीर्थ दर्शन, इंदौर, उज्जैन और सीहोर से 14 सितंबर को वाराणसी के लिए पहली ट्रेन

245

CM Teerth Darshan Yojna: 5 माह में 15 हजार Senior Citizens करेंगे मुफ्त तीर्थ दर्शन, इंदौर, उज्जैन और सीहोर से 14 सितंबर को वाराणसी के लिए पहली ट्रेन

काशी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर की करेंगे यात्रा

भोपाल. इंदौर, उज्जैन और सीहोर के 779 वृद्ध मुफ्त में वाराणसी की यात्रा करेंगे। इन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत चौदह सितंबर को वाराणसी की धार्मिक यात्रा के लिए भेजा जाएगा। चौदह सितंबर से 26 फरवरी के बीच साढ़े पांच महीने में पंद्रह हजार से अधिक तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक तीर्थ-स्थलों की यात्रा करेंगे।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के साठ वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी।

मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं वे सभी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पहली ट्रेन 14 सितम्बर को उज्जैन से वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिये रवाना होगी। इसमें उज्जैन, सीहोर और विदिशा जिले के 779 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। यह ट्रेन 19 सितम्बर को लौटेगी। दूसरी ट्रेन 21 सितम्बर को रामेश्वरम के लिये रवाना होगी। इसमें इंदौर, उज्जैन और सीहोर से 779 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 26 सितम्बर को लौटेगी। मथुरा-वृदावन तीर्थ के लिये 19 सितम्बर को मेघनगर से तीसरी ट्रेन रवाना होगी और 2 अक्टूबर को वापस लौटेगी। इसमें झाबुआ, रतलाम और उज्जैन से 779 दर्शनार्थी यात्रा करेंगे।

तीर्थ दर्शन के लिये जाने वाली चौथी ट्रेन उज्जैन से 13 अक्टूबर को कामाख्या तीर्थदर्शन के लिये रवाना होगी। इसमें उज्जैन, शाजापुर और सीहोर से 779 यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी। 5वीं ट्रेन इंदौर से अमृतसर के लिये 21 अक्टूबर को रवाना होगी। इसमें इंदौर, धार, उज्जैन और 779 यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी। वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये 5 नवम्बर को विदिशा सागर और दमोह से 779 यात्रियों को लेकर रवाना होगी। यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी। सातवीं ट्रेन से भोपाल, सीहोर और नर्मदापुरम से 13 नवम्बर को 779 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 नवम्बर को आठवीं ट्रेन रीवा, सतना, दमोह से 779 यात्रियों को लेकर द्वारका के लिये रवाना होगी। जो 26 नवम्बर को वापस लौटेगे। दमोह से 29 नवम्बर को नौवीं ट्रेन वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये रवाना होगी। जिसमें दमोह, मैहर और सतना से 779 यात्री जायेंगे। यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी। दसवीं ट्रेन कटनी,दमोह और सागर से 779 यात्रियों को लेकर 7 दिसम्बर को द्वारका तीर्थ स्थल के लिये रवाना होगी। यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी।

15 दिसम्बर को सतना, कटनी और जबलपुर से ग्यारहवीं ट्रेन में रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये 779 यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 30 दिसम्बर को वापस लौटेगी।

उड़ीसा स्थित जगन्नाथपूरी तीर्थ स्थल की यात्रा 23 दिसम्बर को खण्डवा से रवाना होगी जो 28 दिसम्बर को लौटेगी। इसमें खंडवा, नरसिंहपुर और जबलपुर से 779 यात्री रवाना होगी। तेहरवीं ट्रेन 31 दिसम्बर को बैतूल, विदिशा और दमोह से 779 यात्रियों को लेकर कामाख्या तीर्थ स्थल के लिये रवाना होगी। यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी। वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये सिवनी, छिंदवाड़ा और बैतूल से 8 जनवरी को ट्रेन 779 यात्रियों को लेकर रवाना होगी। यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी। छिंदवाड़ा से 16 जनवरी को रामेश्वरम के लिये पंद्रहवीं ट्रेन छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल ओर पांढुर्ना के 579 यात्रियों को लेकर रवाना होगी। यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी। वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये अनूपपुर, शहडोल और उमरिया से 779 यात्रियों के साथ सोलहवीं ट्रेन 24 जनवरी को रवाना होगी और 29 जनवरी को वापस लौटेगी।

सत्रवीं ट्रेन उमरिया, कटनी और जबलपुर के 779 यात्रियों को लेकर शिर्डी के लिये 1 फरवरी को रवाना होगी और 4 फरवरी को वापस लौटेगी। रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये 7 फरवरी को मुरैना, ग्वालियर और दतिया से 779 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी। द्वारका के लिये 15 फरवरी को छतरपुर, टीकमगढ़ और उज्जैन से 779 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की 20वीं ट्रेन नागपुर के लिये भिंड, ग्वालियर और दतिया से 779 तीर्थ यात्रियों के साथ 23 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी।