CM To Meet PM Tomorrow: कल प्रधानमंत्री से मिलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

1072

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए कल सुबह 11:30 का समय निर्धारित किया गया है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में चल रही नई विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही वे सरकार और संगठन के बारे में भी प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं।

सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के फेरबदल की चर्चा भी इन दिनों सियासी गलियारों इन दिनों में चल रही है।।माना जा रहा है कि इस संबंध में भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज दौरे के बाद कल प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है।