CM Took Cognizance : इंदौर में नाबालिग की हत्या पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया  

पुलिस को निर्देश 'इस जघन्य हत्या को चिन्हित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें'

842

CM Took Cognizance : इंदौर में नाबालिग की हत्या पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया  

Indore : सात साल की मासूम बच्ची की शुक्रवार को चाकू गोदकर हत्या करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। उसने बच्ची को क्यों मारा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस उसका मेडिकल चेकअप भी करवाएगी। उसके परिवार वाले उसे विक्षिप्त बता रहे हैं। इस मामले पर आज सुबह मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया और पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि इस जघन्य हत्या को चिन्हित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें। रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंड दिलाया जाए।

आजाद नगर थाना क्षेत्र में वाटर पंप मैदान निवासी सात वर्षीय बालिका की कॉलोनी में रहने वाले सद्दाम ने शुक्रवार को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बच्ची नाना के घर के बाहर खेल रही थी। दस माह पूर्व मां की मौत के बाद बालिका और उसकी छोटी बहन नाना के पास रहती थी। उसके पिता वसीम अली कबूतर खाना में रहता है। एडिशनल डीसीपी जोन-1 जयवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक सद्दाम से पुलिस ने वह चाकू भी जब्त कर लिया, जिससे मायरा का खून हुआ। मायरा की शोर्ट पीएम रिपोर्ट मिल चुकी है। रिपोर्ट में 15 से ज्यादा चाकूओं के वार होना पता चला है। पुलिस सद्दाम को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर जाएगी। उधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ में अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि उसने किस कारण से हत्या की थी।

मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हुई नाबालिग बच्ची की जघन्य और हृदय विदारक घटना पर पुलिस अधिकारियों की आज सुबह आपात बैठक ली। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पर हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। इंदौर के अधिकारी भी इसमें वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध है। आरोपी को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भी भय व्याप्त हो।

मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल पकड़ लिया गया था। इस पर निर्देश दिए कि इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाना चाहिए।

तोड़फोड़ और हंगामें पर केस

घटना के बाद कुछ लोगों ने हंगामा मचा दिया था और एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। घर के बाहर खेल रही सात साल की मासूम को वहीं रहने वाला आरोपी सद्दाम उठाकर अपने घर में ले गया और बेरहमी से चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। जब उसने कमरे का दरवाजा खोला तो उसके हाथ में खून से सना चाकू था और कमरे में बच्ची की लहूलुहान लाश पड़ी थी। लोगों ने उसे पकड़कर पीट डाला। पुलिस को सूचना बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

घटना को लेकर थाने के बाहर हंगामा हुआ और गोल चौराहा पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्थर फेंके गए और एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने संदीप पित सुभाष सिकरवार की शिकायत पर मोहसिन पिता शमशेर अली निवासी कबूतर खाना व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सभी ने मिलकर संदीप की टाटा सूमो गाड़ी व एक अन्य कार फोड़ दी थी। मौके पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था।