
CM Took Objection : अमका-झमका मंदिर के गुबंद को सीमेंट से सुधारने पर CM ने आपत्ति ली, अब राज्य पुरातत्व विभाग यह काम संभालेगा!
अमझेरा (धार) से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Amjhera (Dhar) : आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार जिले के अमझेरा में जन्माष्टमी मनाने आए। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और आयोजित धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। मंदिर के सामने से गुजरते हुए उनकी नजर मंदिर के ऊपर गुबंद पर हो रहे सीमेंटीकरण पर पड़ी, तो उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। साथ चल रहे संभाग आयुक्त दीपक सिंह को उन्होंने मामला देखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य और रख रखाव राज्य पुरात्व विभाग के अंतर्गत होगा। संभाग आयुक्त ने बताया कि इस 5000 साल पुराने मंदिर के सुधार में खास तरह की सामग्री का उपयोग होता है। राज्य पुरातत्व विभाग चूने से निर्मित विशेष जुड़ाव सामग्री से सुधार कार्य करता है। अब अमका-झमका मंदिर का रखरखाव राज्य पुरातत्व विभाग के हाथ में दिया जा रहा है, उसी के अनुरूप व्यवस्था भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री अमका-झमका मंदिर स्थित रुक्मणी हरण स्थल पहुंचे और वहां से पुनः अमका झमका मंदिर मे पूजा करने आते वक्त अचानक उनकी नजर मंदिर के गुबंद पर पड़ी। इस पुरातात्विक महत्व के अतिप्राचीन मंदिर के गुबंद पर सीमेंट से की जा रही जुड़ाई को देखकर उन्होंने आपत्ति ली। संभाग आयुक्त दीपक सिंह को मुख्यमंत्री ने प्राचीन मंदिर के गुबंद पर हुए सीमेंटी को हटाने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीमेंटीकरण हटाया जाएगा और मंदिर को मूल स्वरूप में लाया जाएगा। इस सम्बंध में संभाग आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में
राज्य पुरातत्व विभाग इंदौर के अधिकारी प्रकाश परांजपे को निर्देश दिए और उनकी तकनीकी एवं निर्माण टीम कल अमझेरा पहुंचेगी। यह निर्देश भी दिए गए कि अब मंदिर का संरक्षण पुरात्व पद्धति से होगा।





