सीएम से मिलने पहुंचे आम जन के परेशान होने पर CM भारी नाराज, अफसरों को लगी फटकार
भोपाल:मुख्यमंत्री निवास में सीएम जनसंवाद छह जनवरी से शुरु होंने की मीडिया में आई खबरों के बाद सोमवार को प्रदेशभर से सैकड़ों नागरिक सोमवार को सीएम हाउस में सुबह आठ बजे से आ जुटे। बारह बजे तक ये सीएम हाउस के बाहर परेशान होते रहे। इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी।
इस पूरे घटनाक्रम में वष्ठि अफसरों की लापरवाही पर सीएम डॉ मोहन यादव भारी नाराज है। सीएम ने अफसरों की वन टू वन बैठक बुलाकर इस घटनाक्रम पर उनको तलब किया। आने वाली प्रशासनिक सर्जरी में ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरो को बदला भी जा सकता है। सीएम को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो उनके निर्देश पर सीएम हाउस पहुंचे 321 लोगों के आवेदन सीएम सचिवालय ने एकत्रित किए और इन सभी का निराकरण अब अफसर कर रहे है।
मीडिया में सीएम जनसंवाद की शुरुआत छह जनवरी से होंने की खबरो के आने के बाद सोमवार को प्रदेशभर से 321 नागरिक सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या सुलझाने के लिए सीएम हाउस आ पहुंचे थे। सुबह आठ बजे से सीएम से मिलने के लिए पहुंचे इन नागरिकों ने 12 बजे तक इंतजार किया लेकिन सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। दरअसल सीएम जनसंवाद 13 जनवरी से शुरु होना है लेकिन छह जनवरी से इसके शुरु होंने की खबरों के मीडिया में आने के बाद प्रदेशभर से लोग सीएम हाउस आ पहुचे थे और सीएम का इंतजार करते हुए वे काफी देर तक परेशान हुए। सीएम हाउस में बाद में इन सभी के आवेदन एकत्रित कर लिए गए। मुख्यमंत्री निवास पर आने वाले आमजनों से कुल 321 आवेदन मिले थे। इनमें से राज्य स्तर के 70, जिला स्तर के 246, मुख्यमंत्री कार्यालय के पांच, हेल्थ चैकअप के दस लोगों के आवेदन सीएम सचिवालय ने लिए। दस लोगोंं को दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
इस पूरे घटनाक्रम से नाराज सीएम ने अफसरों को तलब कर उनसे वन टू वन चर्चा की । सीएम डॉ मोहन यादव ने सीएम सचिवालय के अफसरों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के लिए आने वाले प्रत्येक आवेदन का निराकरण किया जाए। सीएम जनसंवाद में अब मुख्यमंत्री उपस्थित रहे या न रहे इसमें समस्याओं के निराकरण के लिए आने वाले हर नागरिक के आवेदनों का निराकरण होगा। सीएम सचिवालय इसकी मानीटरिंग करेगा और इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल पर सीएम से मुलाकात के इच्छुक आमजन को भोपाल बुलाया जाएगा। वहीं सोमवार को सीएम जनसंवाद शुरु होंने के भ्रम में सीएम हाउस पहुंचे 321 लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन पत्र सीएम सचिवालय ने ले लिए है। सीएम ने इन सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा करने और उन पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश इनसे जुड़े विभगों के अफसरों को दिए है। प्रदेश में जो नियमित जनसुनवाई की व्यवस्था विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर है उस व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। सीएम कार्यालय इसकी मॉनीटरिंग करेगा। सुशासन के अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों का कल्याण करने के निर्देश सीएम ने अफसरों को दिरए है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर सीएम भ्रमण करते है वहां भी नागरिकों से भेंट करते है वहां मिलने वाले आवेदनों को भी इस मानीटरिंग में शामिल किया जाएगा।