CM Will go Abroad : निवेशकों को आमंत्रित करने CM 24 से 30 नवंबर तक ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा करेंगे!
Bhopal : मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद डॉ मोहन यादव पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वे 24 से 30 नवंबर तक लंदन और जर्मनी की यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री का विदेश दौरा अगले साल फरवरी में राज्य में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) से जुड़ा है।
विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के साथ ही मुख्यमंत्री राज्य में निवेश लाने का भी प्रयास करेंगे। यूके और जर्मनी में यादव उन देशों के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और वहां के एनआरआई से भी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा में उद्योग विभाग के अधिकारियों की एक टीम उनके साथ रहेगी।
Also Read: कथा रूपचौदस की!
मुख्यमंत्री सीएम के प्रमुख सचिव (पीएस) संजय शुक्ला, उद्योग विभाग के पीएस राघवेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी उनके साथ जाएंगे। मुख्यमंत्री पहले मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता में उद्योगपतियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कर चुके हैं।
प्रदेश में संभाग स्तर पर क्षेत्रीय निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। अब डॉ मोहन यादव विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए विदेश जा रहे हैं। डॉ यादव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में विदेशी निवेश लाने के लिए समय-समय पर विदेशों का दौरा किया था।
Also Read: Fraud by Digital Arrest : साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटली अरेस्ट करके ₹40.70 लाख ठगे!