
CM Yadav Meets Film director : सीएम डॉ मोहन यादव से निर्देशक राजेन्द्र राठौर ने भेंट की!
Bhopal : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल में आयोजित युवा संवाद ड्रग्स के खिलाफ कार्यक्रम के लिए राठौर फिल्म एंटरटेनमेंट के डॉयरेक्टर राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करते हुए प्रदेश में नशा विरोधी अभियान के संदर्भ में चर्चा की। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के युवकों को नशामुक्ति, रोड़ सेफ्टी पर निर्मित फिल्म दिखाई जाएगी। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा एक वीडियो रथ रवाना किया जाएगा। जिसके द्वारा समूचे प्रदेश में ड्रग्स विरोधी और सड़क सुरक्षा पर सामाजिक संदेश आमजनों तक पहुंचाएगा। इस मौके पर बॉलीवुड के विख्यात अभिनेता, समाजसेवी सोनू सुद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे!

निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचाने का हमारा यह प्रयास हैं। जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटना में बचाव के लिए रोड़ सेफ्टी पर निर्मित फिल्म तथा युवाओं में व्याप्त बुराईयों का असर खत्म करना हैं।





