CM@06.30AM: CM शिवराज ने कहा- बड़वानी के मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान प्रदेश में लागू होंगे

1461

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जिले की समीक्षा बैठक में जिले में चलाए जा रहे नवाचार के तहत मिशन उम्मीद अंकुर अभियान और पहुंच अभियान की तारीफ करते हुए पीपीपी मॉडल बनाकर प्रदेश में लागू करने की कही बात, बड़वानी कलेक्टर के कार्यो की की जमकर प्रशंसा

बड़वानी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रतिदिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी के तहत आज सुबह बड़वानी जिले की समीक्षा बैठक रखी गई कलेक्टर कार्यालय के एनआरसी कक्ष में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल,कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सहित जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़े।


Read more.. CM शिवराज ने खंडवा और डिंडोरी कलेक्टरों को भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट सौंपी 


जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही जिले में नवाचार के रूप में किए गए प्रयासों की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। वहीं पहुंच अभियान और मिशन उम्मीद अभियान का पीपीपी मॉडल बनाकर प्रदेश स्तर पर भेजने की बात कही जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सके।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़वानी कलेक्टर के कार्यो की जमकर प्रशंसा की। उक्त समीक्षा बैठक में जिले के समस्त जिलाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।